2 News : रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर भड़के विजय, इस एक्ट्रेस की फोटो के साथ भी हुई थी छेड़छाड़, मां ने दी जानकारी

By: RajeshM Wed, 08 Nov 2023 6:21:34

2 News : रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर भड़के विजय, इस एक्ट्रेस की फोटो के साथ भी हुई थी छेड़छाड़, मां ने दी जानकारी

इन दिनों सोशल मीडिया पर डीपफेक मुद्दा छाया हुआ है। हाल ही में साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एआई जनरेटेड डीपफेक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद से हल्ला मचा हुआ है। अब साउथ इंडियन एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी रुमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका के वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। विजय की इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाली गई पोस्ट में सरकार ने रश्मिका के डीपफेक वीडियो पर एक्शन लिया है।

इस पर कमेंट करते हुए विजय ने लिखा कि ये कदम भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। ऐसा किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। इस तरह की घटनाओं पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। साथ ही अपराधियों को सजा देने के लिए जल्दी ही काबिल साइबर विंग भी बननी चाहिए। विजय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करते हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार (7 नवंबर) को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को नोटिस जारी किया, जिसमें आईटी अधिनियम, 2000 और आईटी मध्यस्थ नियमों की धाराओं पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कंप्यूटर संसाधनों का उपयोग करके धोखाधड़ी करने पर अधिकतम तीन साल की जेल और 31 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है।

vijay deverakonda,rashmika mandanna,vijay rashmika,rashmika deepfake video,sonnalli seygall,pyar ka punchnama 2

एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने बताया डरावना अनुभव

'प्यार का पंचनामा' की एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी रश्मिका के वीडियो को लेकर रिएक्शन दी है। सोनाली ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह घटना डरावनी है। बेशक, हम सभी ने इसे अतीत में चित्रों के साथ देखा है। यह हमेशा डिबेट का मुद्दा रहा है, लेकिन यह बिल्कुल सच है। मेरा मतलब है कि इलीगल है। इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।

एक लड़की के रूप में, एक इंसान के रूप में, मैं सुरक्षित महसूस नहीं करती क्योंकि इसका मतलब है कि जो कुछ भी ऑनलाइन उपलब्ध है उसके साथ कुछ भी किया जा सकता है? हमारे जीवन का बहुत सारा हिस्सा वहीं पर है इंटरनेट, चाहे वह सोशल मीडिया हो, गूगल हो, या हमारा फोन हो। ऐसा मेरे साथ भी हो चुका है लेकिन वीडियो में नहीं, बल्कि तस्वीरों के रूप में। यह सच सामने आने के बाद मैं डर गई थी।

यह बहुत, बहुत डरावना था। दरअसल मेरी मां इसे मेरे सामने लाई। मेरी मां बहुत भोली-भाली हैं और कम से कम उस समय जब यह नया भी था, उन्हें समझ नहीं आया। इस घटना का असर उन पर पड़ा। ये कौनसी तस्वीरें हैं? मैं ऐसी हो गई जैसे कि वो मां नहीं हैं। इसलिए यह बहुत बुरा है और डरावना भी। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है और सिर्फ इसलिए कि वे फेसलेस लोग हैं।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी सपा ने दी कांग्रेस को चुनौती, उतारे 5 प्रत्याशी, पहले जीती एक सीट

# CG Election : भूपेश बघेल दीपावली के तोहफ के रूप में कर्मचारियों को देना चाहते हैं डीए, निर्वाचन आयोग से मांगी इजाजत

# T.C. ने मांगी डीएक्टिवेट हो चुके मोबाइल नंबरों को ट्रांसफर करने की इजाजत, SC ने व्हाट्सऐप यूजर्स को जारी की चेतावनी

# World Cup 2023: ग्लेन मैक्सवेल के दोहरे शतक पर बोले सचिन तेंदुलकर, यह मेरी जीवन की देखी गई सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी

# राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नक्शे कदम पर केजरीवाल, बनाना चाहते हैं पत्नी को सीएम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com